India News (इंडिया न्यूज़),Reliance Jewelery robbery: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धनतेरस से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां लुटेरों ने न सिर्फ 32 मिनट के अन्दर शोरूम में हाथ साफ कर दिया बल्कि 20 करोड़ रुपये का गहना लेकर भी फरार हो गए। लुटेरों ने शोरूम में काम कर रहे कर्मचारियों को डराने के लिए कुछ को गन प्वाइंट पर ले लिया और इसके साथ ही कुछ की पिटाई भी की। जिसका पूरा वीडियों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
इस घटना को याद करने के बाद महिला कर्मचारी डर के मारे अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं। कर्मचारियों के अनुसार 4 बदमाश शोरूम के अंदर घुसे और उनके कुछ साथी बाहर भी खड़े थे। लूट की ये घटना राजपूर रोड स्थित रिलायंस ज्वेवरी शोरूम की है।
Uttarakhand | SSP Dehradun Ajay Singh said that the robbers, who looted gold and silver jewellery worth about Rs 20 crore, left the bike and ran away after getting information from the police due to checking at various places. Police have recovered two bikes of the robbers. https://t.co/n2tu7WbS9w
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 10, 2023
राजपुर रोड स्थित शोरूम सुबह 10 बजे खुला था। शोरूम के 11 कर्मचारी ग्राहकों के आने से पहले सजावट की व्यवस्था कर रहे थे। स्टैंड पर 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के हीरे और सोने के गहने थे। तभी 10 बज कर 24 मिनट नकाब पहने चार बदमाश शोरूम के अंदर घुस गए। उन्होंने सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड हयात सिंह को अंदर की ओर खींचा। इसके बाद शोरूम में पूरे स्टाफ को हथियार के नोक पर बंधक बना लिया और सबके मोबाइल फोनो को जब्त कर लिया। जिसका विरोध करने पर उन्होंने कर्मचारियों की पिटाई कर दी।
वहीं राजधानी में लूट की इतनी बड़ी घटना से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से गहरी नाराजगी जाहिर की। मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक एपी अंशुमन समेत सीनियर अधिकारियों को तलब किया और बैठक के बाद उन्हें जल्द से जल्द मामले को सुलझाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिस रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में लूट की ये वारदात हुई है वो पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के बेहद ही निकट है इसके बावजूद भी बदमाश इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल गए खड़े हुए।
Also Read :