होम / Deoria Murder Case: रुद्रपुर में भूमि विवाद के कारण एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Deoria Murder Case: रुद्रपुर में भूमि विवाद के कारण एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

• LAST UPDATED : October 3, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला रुद्रपुर से सनसनीख़ेज ख़बर आई है। जहां पांच लोगों की हत्या हो गई। जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हत्या एक ही परिवार के पांच लोगों की गई है। इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार हो चुके है।

आपसी रंजिश के कारण हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की सोमवार को उनके प्रतिद्वंद्वी सत्यप्रकाश दुबे ने हत्या किया। प्रेमचंद यादव के समर्थकों ने दुबे और उनके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के  खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सत्यप्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी की ओर से 27 नामजद और 50 अज्ञात सहित 77 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302(हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के अलावा अन्य के तहत एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

घायल से सीएम योगी ने किया मुलाकात

मिली जानकारी के अनुसार सत्यप्रकाश दुबे का आठ वर्षीय बेटा अनमोल घायल हो गया है। उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां  डॉक्टरों ने कहा बच्चे की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अस्पताल में जाकर बच्चे के स्वास्थय के बारे में हाल चाल पूछा।

पुलिस ने दी जानकारी

बता दें कि देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा था कि दो समूहों के बीच विवाद के बाद हुई इस घटना की जानकारी मिली। अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार को कहा था की ”घटना के पीछे का कारण गांव के दो परिवारों के बीच लंबे समय से चल रहा भूमि विवाद बताया गया है। ” विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने भी घटना स्थल पर गए थे।

ALSO READ: Atiq-Ashraf Murder: अतीक- अशरफ की हत्या के आरोपियों पर नहीं तय हो सका आरोप 

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण Kedarnath Dham के गृर्भ गृह में दर्शन पर रोक, तीर्थ पुरोहित समाज ने जताई आपत्ति  

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox