India News UP (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले India News ने उत्तर प्रदेश की जनता से सियासी मिजाज को जानने के लिए अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है। जिसमें चौकाने वाले नतीजें सामने आएं हैं। इन नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को भारी बढ़त दिखने को मिल रही है।
बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की 80 लोकसभा सीटें केंद्र सरकार का निर्धारण करती रही हैं। कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है। India News सर्वे (Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll) के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभी सीटों में 73 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।
इससे साफ हो जाता है कि बाकी राज्यों में भी भाजपा का पलड़ा भारी रहेगा। वहीं, लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहने वाला है। India News के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 0 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।
BJP-73
RLD-2
AD-2
SP-3
INC-0
BSP-0
19 अप्रैल को 8 सीटों पर वोटिंग
26 अप्रैल को 8 सीटों पर वोटिंग
7 मई को 10 सीटों पर वोटिंग
13 मई को 13 सीटों पर वोटिंग
20 मई को 14 सीटों पर वोटिंग
25 मई को 14 सीटों पर वोटिंग
1 जून को 13 सीटों पर वोटिंग
यह भी पढ़ें:-