India News UP (इंडिया न्यूज़),Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया है। नई दरें कल यानी 15 मार्च सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगी।
यूपी में पेट्रोल की कीमत अब 94.56 रुपये प्रति लीटर होगी, जो अभी 96.56 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह डीजल 87.76रुपये में मिलेगा, जो अभी 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि जब दुनिया कठिन दौर से गुजर रही थी, तब विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल की कीमतें 50-72 प्रतिशत तक बढ़ गईं और हमारे आसपास के कई देशों में पेट्रोल उपलब्ध नहीं था। 50 वर्षों में सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद, पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी का परिवार प्रभावित नहीं हुआ।
पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।
वसुधा का नेता कौन हुआ?
भूखण्ड-विजेता कौन हुआ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ?
नव-धर्म… https://t.co/WFqoTFnntd pic.twitter.com/vOh9QcY26C— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 14, 2024
ये भी पढ़ें:-