India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir Photos: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन है। जिसके चलते पूरे राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। राम मंदिर के उद्घाटन का राम भक्त बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
photo credits to Shriramteerth
फिलहाल राम मंदिर में अनुष्ठान का कार्य चल रहा है। जिसके चलते अनुष्ठान के पांचवें दिन शनिवार को कई कार्यक्रम हुए।
photo credits to Shriramteerth
पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम नगरी अयोध्या आएंगे और 4 घंटे रुकेंगे। इस दौरान मोदी राम मंदिर परिसर में लगी जटायु की मू्र्ति का उद्घाटन करेंगे।
photo credits to Shriramteerth
यहाँ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसने राम भक्तों का दिल मोह लिया है आप भी देखे ये वायरल तस्वीरें।
photo credits to Shriramteerth
राम मंदिर की इन तस्वीरों ने सभी का मन मोह लिया है। मंदिर को सुन्दर -सुन्दर फूलों से सा सजाया गया है।
photo credits to Shriramteerth
भव्य राम मंदिर के दर्शन भक्त 22 जनवरी के बाद कर सकेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। ..
Also Read: Period Pain: सर्दियों में क्यों अधिक होता है पीरियड्स का दर्द? जानें कारण और इसके घरेलु उपाए