India News (इंडिया न्यूज़),Tilu Rauteli Awards: प्रदेश सरकार ने राज्य में वीरांगना तीलू रौतेली के नाम से दिए जाने वाले पुरस्कार की धनराशि को 21 हजारे से बढ़ाकर अब 51 हजार रुपये कर दिया गया है। इस धन राशी में 30 हजार की भारी वृद्धि कर दी गई है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद पुरस्कारों की राशी बढ़ाई गई है। आज (मंगलावर) को सीएम धामी सर्वे चौक स्थित सभागार में 13 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार और 35 को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
वहीं, बाल विकास व महिला सशक्तीकरण मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि की वीरांगनाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रोशन किया है। प्रदेश सरकार इनके सम्मान और सशक्तीकरण के लिए संकल्पबद्ध है।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, राजधानी दून में आज बंद रहेंगे स्कूल