India News (इंडिया न्यूज़),Uniform Civil Code: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए गठित समिति ने अपना ड्राफ्ट पूरी तरह तैयार कर लिया है। धामी सरकार को मिलने के बाद इस ड्राफ्ट को विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। इसके बाद उत्तराखंड, देश में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा। सीएम धामी ने बताया कि समान नागरिक संहिता से समुदाय विशेष को कोई नुकसान नहीं होगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तराखंड की जनता से उन्होंने समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए वादा किया था। जनता की इच्छा को देखते हुए इस दिशा में कदम बढ़ रहे हैं। सीएम ने बताया कि इससे समुदाय विशेष को कोई हानि नहीं होगी। उत्तराखंड, देवभूमि है।
सीएम ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि राज्य का मूल स्वरूप न बिगड़े, यह देखना हमारी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में कोई भी किसी पंथ, समुदाय, धर्म, जाति का हो, सबके लिये एक समान कानून हो, इसके प्रयास किए गए हैं। सीएम ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। आमजन का दृष्टिकोण इस विषय पर सकारात्मक है।