India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए और इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 दर्ज की गई। बता दें कि एक सप्ताह में दूसरे भूकंप के झटकों से लोग डरे हुए हैं।
उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। ये भूकंप मुख्य रूप से यमुना घाटी इलाकों में महसूस किये गये। खबरों के मुताबिक भूकंप आज सुबह करीब 3 बजकर 49 मिनट पर महसूस किए गए।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 बताई गई है। हालांकि, यह अच्छा रहा कि हादसे में किसी भी प्रकार की हानि होने की जानकारी सामने नहीं आई है। आपदा प्रबंधन के अनुसार, भूकंप के परिणामस्वरूप कोई भी घायल नहीं हुआ। इससे पहले मंगलवार सुबह-सुबह उत्तराखंड, यूपी और दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Also Read: Lok Sabha Elections: क्या बीजेपी काट देगी वरुण और मेनका का टिकट? इन चेहरों पर खेल सकती है …