India News(इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक अब कॉर्बेट से लगते रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले नगर वन में एडवेंचर्स पार्क में जिप लाइन, स्काई वाक, बर्मा ब्रिज, कमांडों नेट, ऐटीवी राइड आदि एडवेंचर्स एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठा पाएंगे। कल सेंड यानी 3 तारिख को एडवेंचरस पार्क का शुभारंभ होने जा रहा है।
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क आने वाले लोगों को अब आज से रामनगर जंगल सफारी ही नही बल्कि कॉर्बेट पार्क से सटे सिटी फारेस्ट में जंगल के अंदर एडवेंचर्स बाइक राइडिंग ही नहीं बल्कि एडवेंचर टूरिज्म के कई एडवेंचर्स का भी मजा ले पाएंगे। अब वे जंगल के अंदर रामनगर वन प्रभाग के सिटी फॉरेस्ट के एडवेंचर पार्क का लुप्त उठाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।जिसका जिसका शुभारंभ कल 3 मार्च को होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- UP News: मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने किया प्रदर्शन, यूनिवर्सिटी पर लगाया ये आरोप
रामनगर वन प्रभाग अपने 17 हेक्टेयर भूमि पर बाल वाटिका, तितली वाटिका, गुलाब वाटिका, नव ग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी वाटिका, जन स्वास्थ्य वाटिका, मियावाकि वाटिका, रुद्राक्ष वाटिका, त्रिफला वाटिका आदि इन वाटिकाओं में टहलने से जहां शानदार खुशबू से दिन बन जाएगा। वहीं इनके औषधीय गुणों से पर्यटकों को स्वास्थ्य लाभ भी होता है।
वहीं अब पर्यटक नगर वन में एडवेंचर्स का भी लुप्त उठा सकेंगे। इस विषय मे जानकारी देते हुए वन प्रभाग के डीएफओ दिगंथ नायक ने बताया कि 3 मार्च से रामनगर आने वाले पर्यटक अडवेंचरश पार्क का लुप्त उठा सकते है, जिसमे पर्यटक एडवेंचरस गतिविधियों का लुप्त उठाएंगे। जिसमे जिप लाइन,स्काई वाक,बर्मा ब्रिज,कमांडों नेट,एटीवी राइड,टायर एंड कमांडो नेट आदि एक्टिविटीज का लुप्त उठा पाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन सभी का चार्ज 100 से 150 रुपये रखा गया है, दिगंथ नायक ने बताया कि इन सभी को कॉम्बो पैक लेने पर पर्यटक मात्रा 500 में सभी एक्टिविटीज का लुप्त उठा पाएंगे,उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 तक नगर वन में 60हज़ार से ज्यादा पर्यटक पहुंच चुके है,इसकी सफलता को देखते हुए हमारे द्वारा अडवेंचरश पार्क का शुभारंभ 3 मार्च से किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- Kanpur News: BJP नेता के ऑफिस में कांग्रेसी की दबंगई, रिवॉल्वर दिखाकर किया गाली-गलौज, जानें पूरा मामला