India News (इंडिया न्यूज़), weird wedding:आम तौर पर लोग खुद से 2-3 साल या अधिकतम पांच साल छोटे या बड़े शख्स को लाइफ पार्टनर के रूप में चुनते हैं, लेकिन दुनिया भर से रोजाना ऐसी खबरें आती हैं जिसमें ज्यादा उम्र गैप वाले कपल आपस में शादी रचा ले रहे हैं, इनमें से अधिकतर लोग पूरी तरह सच्चे प्यार में होने के दावे करते हैं साथ ही कहते हैं कि पार्टनर की उम्र से उन्हें कोई भी फर्क नहीं पड़ता, हालांकि सच्चाई कई बार ऐसे रिश्तों की काफी कड़वी होती हैं, अब अर्जेंटीना से एक ऐसा ही शादी का संदिग्ध मामला सामने आया है।
आपको बता दें 23 साल का एक वकील Mauricio अपनी मर चुकी 91 साल की चाची योलान्डा टोरिस की पेंशन पर दावा ठोंक रहा है, Mauricio का कहना है कि उसने साल 2015 के फरवरी में अपनी ही 91 साल की चाची से शादी की थी और अप्रैल 2016 में उसकी चाची की मौत हो गई, ऐसे में वह पेंशन का हकदार है, लेकिन प्रशासन की तरफ से उसके आवेदन को तब खारिज कर दिया गया जब पड़ोसियों ने जांच में उसके शादी की बात को फर्जी करार दिया,
Mauricio के दावे पर जांच भी शुरू की गई और अधिकारियों ने उन लोगों से भी बात की जो परिवार को जानते थे और इसमें पड़ोसी भी शामिल थे, पड़ोसियों का कहना था की उन्को इस शादी के बारे में कुछ नहीं पता, नतीजा ये हुआ कि Mauricio का दावा खारिज कर दिया गया, लेकिन अब Mauricio ने कहा कि वह यह साबित करने के लिए देश की सर्वोच्च अदालत में जाएगा और पेंशन हासिल करके रहेगा।
also read : UP News: मेडिकल कॉलेजों में खोले जाएंगे नशा मुक्ति केंद्र, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश