Sunday, May 19, 2024
HomePoliticsUP News: मेडिकल कॉलेजों में खोले जाएंगे नशा मुक्ति केंद्र, डिप्टी सीएम...

UP News: मेडिकल कॉलेजों में खोले जाएंगे नशा मुक्ति केंद्र, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

- Advertisement -
India News(इंडिया न्यूज़) UP News: यूपी में नशे पर रोकथाम के लिए योगी सरकार ने एक और पहल की है। उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। बता दें, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को नशा मुक्ति केंद्र खोलने के निर्देश दिए हैं।

डिप्टी सीएम ने कॉलेज प्राचार्यों को दिए निर्देश

बता दें, नशा मुक्ति केंद्र पर एलान करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा ‘प्रदेश को नशा मुक्त करने के प्रयास में अलग अलग प्रयास किया जा रहे हैं। इसी क्रम में सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह केंद्र मानसिक स्वास्थ्य या मेडिसिन विभाग के तहत चलेंगे। यहां नशा छोड़ने की इच्छा रखने वाले लोग केंद्र में आकर इलाज हासिल कर सकेंगे।

सभी जिले में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

इसके आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद चल रही है। उन्होंने कहा कि इसका मकसद अधिक से अधिक डॉक्टर तैयार किए जाना है। साथ ही रोगियों को घर के नजदीक और कम समय में बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है।

also read : Noida: यथार्थ हॉस्पिटल में गिरी लिफ्ट, मची भगदड़

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular