India News(इंडिया न्यूज़)KCC : पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के सभी लाभान्वित किसानों को सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) दे रही है। इसके लिए पीएम किसान और KCC दोनों योजनाओं को लिंक कर दिया गया है। बता दें, कोरोना काल में ही करीब दो करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया था। मालूम हो, इस कार्ड के जरिए किसानों को सस्ते ब्याज पर बैंकों से कर्ज मिलता है।
केसीसी बनवाने से पहले किसानों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। इनमें से एक है कि केसीसी बनवाने के लिए कौन-कौन से कागज की जरूरत पडे़गी। तो बता दें, तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिस तरह के कागजात की जरूरत पड़ती है, वैसे ही कागजतों की जरूरत केसीसी के लिए भी पड़ती है। तो आइये जानते हैं केसीसी के लिए जरूरी दस्तावेज और पात्रता।