Wednesday, July 3, 2024
Homeउत्तराखंडUBSE UK की परीक्षा की तिथियों की घोषणा, इस दिन से शुरु...

UBSE UK की परीक्षा की तिथियों की घोषणा, इस दिन से शुरु होगा परीक्षाओं का आयोजन

बोर्ड के सभापति आरके कुमार एवं बोर्ड की सचिव नीता तिवारी, प्रभारी अपर निदेशक अंबा दत्त एवं परीक्षा समिति के सदस्य की मौजूदगी में परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया.

- Advertisement -

देहरादून : उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर टाईम टेबल जारी किया है. लंबे समय से बोर्ड परीक्षार्थी इसका इंतजार कर रहे थे. जारी टाईम टेबल के अनुसार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरु होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी. वही बात करें प्रायोगिक परीक्षाओं की तो इसे 1 से 28 फरवरी तक समपन्न कराई जाएंगी. आपको बता दें कि बोर्ड की परीक्षाओं के बीच गैप रखा गया है जिससे की बच्चों को तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी.

बोर्ड के सभापति आरके कुमार एवं बोर्ड की सचिव नीता तिवारी, प्रभारी अपर निदेशक अंबा दत्त एवं परीक्षा समिति के सदस्य की मौजूदगी में परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया.

जो छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वो UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर डेटशीट (UBSE Date Sheet 2023) चेक कर सकते हैं. इसे आसानी से वहा से डाउनलोड किया जा सकता है. आपको बता दे कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा की तारीखों के ऐलान का इंतजार काफी कई बच्चे लंबे समय से कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Weather Update; ठंड को लेकर क्या है IMD का पूर्वानुमान, यूपी के कई शहरों में रिकार्ड तोड़ रहा पारा

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular