Saturday, July 6, 2024
HomeUncategorizedयूक्रेन के राष्ट्रपति ने भारत समेत कई देशों में अपने राजदूत किए...

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भारत समेत कई देशों में अपने राजदूत किए बर्खास्त

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, कीव (Ukraine Crisis)। रूस के साथ जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने जर्मनी, भारत, चेक गणराज्य, नॉर्वे और हंगरी में यूक्रेन के राजदूतों को बर्खास्त करने की घोषणा की है। हालांकि, यूक्रेन ने यह कदम क्यों उठाया इसे लेकर कोई कारण नहीं बताया गया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या हटाए गए राजदूतों की नई जगह तैनाती होगी या नहीं?

रूस के खिलाफ जेलेंस्की तेवर कड़े

इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा था पश्चिमी देशों से मिले हथियारों की मदद से रूसी सेना के कब्जे से यूक्रेन की एक-एक इंच जमीन को वापस लेंगे। शुरुआत में यूक्रेन को जीतना रूस के लिए चुटकियों का काम लग रहा था। नाटो ने भी कहा था कि रूस कुछ घंटों में पूरे यूक्रेन पर कब्जा कर सकता है, लेकिन 24 फरवरी को शुरू हुई जंग को चार माह से ज्यादा वक्त हो गया है।

यह भी पढ़ेंः सातवें आसमान पर उग्र प्रदर्शनकारियों का गुस्सा, आर्मी हेडक्वार्टर में शिफ्ट हुए राष्ट्रपति गोतबाया

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular