Sunday, May 19, 2024
HomeLatest NewsUCC लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, सीएम धामी ने जारी...

UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, सीएम धामी ने जारी किया नोटिफिकेशन

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़),Uniform Civil Code: उत्तराखंड की धामी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC 2024 ) का नोटिफिकेशन जारी किया है। साथ ही उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला देश बन गया है। इस कानून का नोटिफिकेशन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जारी किया है।

कब हुआ पारित

उत्तराखंड विधानसभा ने 7 फरवरी को समान नागरिक संहिता पारित किया था। यूसीसी के तहत अब राज्य में विवाह, तलाक, विरासत और लिव-इन रिलेशनशिप को विनियमित किया जाएगा। यूसीसी अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य में पिछले सभी पर्सनल लॉ खत्म हो जायेंगे।

धामी ने नोटिस जारी कर लिखा कि

‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार, हमारी सरकार नागरिकों के हितों की रक्षा और उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री धामी ने यूसीसी पर राज्य विधानसभा में कहा था कि यह कानून समानता, एकरूपता और समान अधिकारों के बारे में है। इसे लेकर कई तरह की शंकाएं थीं लेकिन विधानसभा में दो दिन की चर्चा के बाद सब कुछ साफ हो गया। यह कानून किसी के खिलाफ नहीं है। यह उन महिलाओं के लिए है जिन्हें सामाजिक कारणों से समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Also Read: 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular