Sunday, May 19, 2024
HomeEducationUP Board Result 2024: कल जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट,...

UP Board Result 2024: कल जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 (UP Board Result 2024) के परिणाम घोषित होने की तारीख की घोषणा कर दी गई है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी बोर्ड कल 20 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित करेगा।

इस वक्त जारी होगा रिजल्ट

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय पर घोषित किए जाएंगे। छात्र इस रिजल्ट को यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

ऐसे करें UP Board का रिजल्ट चेक

  • यूपी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
  • कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉग इन करते समय जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • फिर सब्मिट पर क्लिक करें और रिजल्ट आपके सामने होगा।
  • फिर रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:- Sultanpur Accident: दर्दनाक हादसा! ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश (UP Board Result 2024) के 8,265 परीक्षा केंद्रों पर 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं। रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड ने राज्य और जिला स्तर पर टॉपर्स की मेरिट लिस्ट भी तैयार कर ली है।

बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए 94,802 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है और इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 52,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है. इस प्रकार कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 1,47,097 परीक्षक तैनात किये गये थे।

ये भी पढ़ें:- Loksabha Chunav के लिए BSP की 11 कैंडिडेट की नई लिस्ट जारी, इन 2 सीटों पर बदले प्रत्याशी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular