Friday, July 5, 2024
HomeBreaking NewsUP Budget Session 2024 Live: वित्त मंत्री ने किया बजट पेश, बोले-...

UP Budget Session 2024 Live: वित्त मंत्री ने किया बजट पेश, बोले- आंधियों में चिराग जलते हैं

- Advertisement -
India News (इंडिया न्यूज़),UP Budget Session 2024 Live: आज देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का बजट पेश हुआ। बजट को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने योगी सरकार का आठवां बजट पेश किया। इस बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए है, जिसमें से 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई।
05/02/2024 12:15
UP Budget Session 2024 Live: नई योजनाएं के लिए आवंटित  किए गए इतने करोड़

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के बजट का आकार है ₹7,36,437 करोड़। यूपी के वित्त मंत्री का कहना है कि इसमें से ₹24,863.57 करोड़ नई योजनाएं के लिए आवंटित किए गए हैं।


05/02/2024 11:45
UP Budget Session 2024 Live: 7.36 लाख करोड़ यूपी के बजट का आकार

यूपी में अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है। इस बार प्रदेश का  बजट का आकार करीब 7.36 लाख करोड़ का है।


05/02/2024 11:35

UP Budget Session 2024 Live: रामराज्य की संकल्प को साकार करने में पूरी तरह सफल रही सरकार- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों को अपराध एवं भयमुक्त वातावरण देकर रामराज्य की संकल्प को साकार करने में पूरी तरह सफल रही। विविध त्यौहारों एवं यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023, आजादी का अमृत महोत्सव, जी-20 सम्मेलन, क्रिकेट विश्व कप-2023 जैसे वृहद आयोजनों को शान्तिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराया गया।


05/02/2024 11:22

UP Budget Session 2024 Live: वित्त मंत्री ने विधानसभा में पेश किया बजट

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ में विधानसभा में बजट पेश किया।


आज यूपी में उम्मीदों का बजट पेश होगा। जिसको वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों को मद्दे नजर रखते हुए योगी सरकार प्रदेश निवासियों के लिए कई बड़ी घोषणा कर सकती है। इस बजट में युवाओं, महिलाओं और रोजगार के लिए महत्वपूर्ण घोषणाओं के आसार हैं।

7.70 लाख करोड़ रुपये तक का हो सकता है बजट

विधानसभा सत्र 2 फरवरी से शुरू हुआ है। ये सत्र 12 फरवरी तक चलेगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 11 बजे बजट पेश करेंगे। जिसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। सूत्रों की माने तो प्रदेश की यूपी सरकार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि ये बजट 7.70 लाख करोड़ रुपये तक का हो सकता है।

कई बड़े प्रस्ताव हो सकते हैं पेश

इसके अलावा सरकार राज्य में औद्योगिक गलियारे बनाने पर भी जोर दे सकती है। साथ ही अयोध्या, काशी और मथुरा में पर्यटन के अलावा प्रयागराज में कुंभ की तैयारियों के लिए बजट में बड़े प्रस्ताव पेश हो सकते हैं।

बजट सत्र का शेड्यूल 

  • विधानमंडल का बजट सत्र दो फरवरी से शुरू होगा. पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राज्य विधानमंडल के संयुक्त सदन को संबोधित करेंगी। इसके साथ ही औपचारिक कार्य, अध्यादेश, अधिसूचना, नियम आदि सदन के पटल पर रखे जायेंगे. बिल आदि भी रखे जायेंगे।
  • 3 फरवरी को उनके निधन पर शोक प्रस्ताव. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी ।
  • 5 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सदन में बजट पेश करेंगे, जिसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी ।
  • मंगलवार 6 फरवरी को भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव लाया जायेगा ।
  • 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जायेगा ।
  • राज्य सरकार द्वारा 8 फरवरी को पेश किये जाने वाले बजट पर विभागवार चर्चा होगी ।
  • राज्य सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर नौ फरवरी को चर्चा होगी ।
  • 10 फरवरी को बजट पर सामान्य चर्चा ।
  • 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के विभिन्न विधायकों के साथ राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2024 पर सामान्य चर्चा होगी, जिसे विधानसभा द्वारा पारित किया जायेगा, उस पर चर्चा होगी तथा अन्य विधायी कार्य किये जायेंगे।

ALSO READ: 

Gyanvapi News: रामगोपाल यादव का ज्ञानवापी फैसले पर बड़ा बयान, कही ये बात 

UP News: हॉस्पिटल में किशोरी के शव के साथ छेड़छाड़, शव से निकाली गई आँखें, जानिए मामला 

Unnao News: सब्जी बेच रही महिला से नगर पालिका कर्मचारियों की बदतमीज़ी, गंगा में फेंकी सब्जियां; Video वायरल

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular