India News (इंडिया न्यूज़),Anantnag Encounter News: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल, मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए। जिस पर पाकिस्तान से आई आई सीमा हैदर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीमा हैदर ने कहा कि पाकिस्तानी अपनी आतंकवादी हरकतों से बाज नही आ रहे और हमारे देश के सैनिकों को सहीद किया है।
वहीं आगे आपनी बात जारी रखते हुए कहा कि “पाकिस्तान में वहां के लोगों के भारत के बारे में गलत कहा जाता है जो खत्म होना चाहिए। पाकिस्तान की ओर से भारत में की जाने वाली घटनाएं बंद होनी चाहिए, इसी वजह से ही पाकिस्तान में लोग रहना नहीं चाहते हैं। पाकिस्तान की आम जनता भी इन आतंकवादियों से दुखी है और परेशान है।”
इसके साथ ही सीमा ने शहीदों को शायरी के जरिए श्रद्धांजलि दी। सीमा हैदर ने कहा- “वो मरके भी अमर हो जाते हैं, भारत मां की गोद में सिर रखकर सो जाते हैं। और जिस उम्र में तुम हसीनाओं के दुपट्टे में लिपटकर रहते हैं वो उस उम्र में घर तिंरगे में लिपटकर आते हैं। जय श्री राम हिंदुस्तान जिंदाबाद।”
बता दें कि, बीते बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन सैन्य अधिकारी और एक जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद अधिकारियों ने कहा, ‘ड्रोन से की जा रही निगरानी के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छुपने की जगह पर मोर्टार के गोले दागे हैं। इसके साथ ही खबर ये भी सामने आ रही है कि, सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है। कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक और डीएसपी हुमायूं भट्ट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस अभियान के दौरान अपने जीवन का बलिदान कर दिया। हमारी सेनाएं उजैर खान सहित लश्कर के दो आतंकवादियों को घेरने के लिए अटूट संकल्प के साथ डटी हुई हैं।”