India News(इंडिया न्यूज़), Ayushman Card: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। इस योजना के तहत UP ने पिछले एक साल में 2.80 करोड़ से ज्यादा कार्ड बनाए हैं, जो एक बेहतरीन उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने और हर जरूरतमंद व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए यूपी विभिन्न मानकों में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है।
पिछले आठ महीनों में उत्तर प्रदेश में 1.94 करोड़ कार्ड बनाए गए हैं, जो पिछले पांच वर्षों में 3.06 करोड़ कार्ड की तुलना में एक बड़ी उपलब्धि है। ग्राम पंचायतों, शहरी वार्डों, नगर पंचायतों में शिविर लगाकर 59 लाख से अधिक कार्ड बनाये गये हैं।
यह भी पढ़ें:-