होम / Krishna Temple: वृंदावन का वो चमत्कारी मंदिर, जहां साल में सिर्फ दो बार होते हैं दर्शन

Krishna Temple: वृंदावन का वो चमत्कारी मंदिर, जहां साल में सिर्फ दो बार होते हैं दर्शन

• LAST UPDATED : February 3, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Krishna Temple: भारत में ऐसे कई रहस्य हैं जिनके बारे में आज तक पता नहीं चल सका है। यहां पर ऐसे कई मंदिर हैं, जो अपने चमत्कार और आलौकिक मान्यताओं के लिए बेहद फेमस हैं। इन्हीं में से एक मंदिर वृंदावन में है। जहां वृंदावन स्थित शाह जी के इस मंदिर को लेकर कई सारी मान्यताएं मानी जाती हैं। यहां भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा रहती है।

वृंदावन का ये मंदिर बेहद खास

ऐसा माना जाता है कि वृंदावन का ये मंदिर बेहद खास है। जहां पर एक बसंती कमरा भी है,  जो साल में सिर्फ एक बार खुलता है। जहां पर खासतौर पर बसंत पंचमी वाले दिन भारी तदाद में लोग आते हैं। आइए जानते हैं भागवन कृष्ण के शाह जी मंदिर से जुड़ी कुछ रहस्यों के बारे में…

1835 में हुआ था मंदिर का निर्माण

आपको शायद ही पता हो की ये मंदिर 1835 ई. में बनवाया गया था। सफेद संगमरमर से बनाए गए इस बेहद खास और सुंदर मंदिर को वास्तुकला का अद्भुत नमूना माना जाता है। जिसकी खास विशेषता ये है कि यहां बनाए गए टेढ़े खंबे एक ही शिला से बने हैं।

साल में सिर्फ 2 बार खोला जाता है बसंती कमरे का दरवाजा

इस मंदिर की एक खासियत ये है कि यहां एक चमत्कारी बसंती कमरा है। जिसे साल में केवल 2 बार ही खोला जाता है। इस कमरे की सजावट अलग-अलग रंग के शीशों से की गई है। बसंत पंचमी वाले दिन खासतौर परये कमरा पीले रंग से सजाकर तैयार होता है। शाह जी मंदिर में बने बसंती पंचमी औप श्रावण मास की त्रयोदशी को ये खोला जाता है।

ALSO READ: 

Gyanvapi News: रामगोपाल यादव का ज्ञानवापी फैसले पर बड़ा बयान, कही ये बात 

UP News: हॉस्पिटल में किशोरी के शव के साथ छेड़छाड़, शव से निकाली गई आँखें, जानिए मामला 

Unnao News: सब्जी बेच रही महिला से नगर पालिका कर्मचारियों की बदतमीज़ी, गंगा में फेंकी सब्जियां; Video वायरल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox