India News UP (इंडिया न्यूज़), Leopard Attack News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के हटवा गांव में एक तेंदुआ (Leopard Attack News) ने दहशत मचा दी है। इस तेंदुआ ने गांव के लोगों पर हमला किया है, जिसके कारण कई लोगों को घायल कर दिया गया है। गांव के लोग अब डर के मारे हैं।
तेंदुआ (Leopard Attack News) ने गांव में हमला किया है और कई लोगों को घायल कर दिया है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।
ये भी पढ़ें:- साइकिल से भी धीरे चलती है भारत की ये ट्रेन
बता दें कि गांव के लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचित किया है। पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। गांव में नायब तहसीलदार सहित लोग हाथों में लाठी और डंडे लेकर घूम रहे हैं।
🐯 यूपी के सिद्धार्थनगर के हटवा गांव मे घुसा तेंदुआ
🐯 ग्रामीणों के हमले के बाद एक घर में छिपा हुआ है तेंदुआ #Siddharthnagar #Leopard #Panther #UttarPradesh #Viral #ViralVideo @gharkekalesh @Deadlykalesh pic.twitter.com/rwVu5O3fZ4
— भारतीय MEME संगठन (BMS) (@BhartiyaMemeOrg) April 29, 2024
तेंदुआ का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। तेंदुआ को पकड़ने के लिए जाल भी लगाया गया है, लेकिन अभी तक उसे पकड़ा नहीं गया है। ग्रामीण बहुत डरे हुए हैं और अपने घरों में बंद हो गए हैं। ग्रामीण काफी चिंतित हैं। तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- UP News: गुटखा खाकर पत्नी चलती है बुलेट, गुस्से में पति पहुंचा थाने; फिर….