,Lok Sabha Election 2024: यूपी में जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा का टिकट मिलने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय रेड्डी चुनाव प्रचार के मैदान में कूद पड़ी हैं। श्रेत्र में उनका जबरदस्त भौकाल देखने को मिल रहा है। उनके समर्थक भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में आ गए हैं। बता दे कि श्रीकला रेड्डी दक्षिण के राज्य तेलंगाना से आती हैं। उन्होंने बताया कि साउथ और नॉर्थ की राजनीति कौसे अलग है। उनके घर में किसकी सरकार चलती है।
यूपी की राजनीति पर श्रीकला रेड्डी ने अपनी एंट्री अपने पति धनंजय सिंह को बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो तेलंगाना के नलुवंडा से तालुख रखती हैं। उनके पिता जितेंद्र रेड्डी भी निर्दलीय विधायक भी रह चुके हैं और उनकी मां भी गांव की सरपंच रही है। इस दौरान उनके माता-पिता ने गांव की काफी सेवा की है।
श्रीकला रेड्डी ने यूपी की राजनीति पर कहा, ‘मेरी पढ़ाई चैन्नई से हुई है क्योंकि मेरे घर के लोग वहीं रहते थे। मैं क्लासिकल डांसर भी हैं और हमने इंटीरियर डिजाइनिंग भी किया है और हम उसी क्षेत्र में काम करते थे। मेरी पढ़ाई हैदाराबाद में हुई है। कुछ दिन अमेरिका रहे और फिर पिता का बिजनेस को भी उन्होंने सँभाला है।
दक्षिण के राज्यों और यूपी के राजनीति में क्या अंतर है? इस सवाल का जवाब देते हुए श्रीकला रेड्डी ने कहा कि यूपी में थोड़ी ज्यादा सीरियस पॉलिटिक्स है। यूपी बड़ा राज्य हैं। यहां से जो भी सांसद चुने जाते हैं वो केंद्र में सरकार बनाने के लिए बेहद मेन होते हैं। किन्तु, इधर जाति की पॉलिटिक्स काफी ज्यादा होती है।
ALSO READ: मां बेटी ने एक साथ पास की 10वीं की परीक्षा, बड़ी शानदार है ये कहानी