India News UP (इंडिया न्यूज़), Mukhtar Ansari: उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उसके परिवारजनों से मुलाकात की थी। इस बात को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। मौर्य ने कहा, अखिलेश सिर्फ गाजीपुर ही क्यों गए, अतीक अहमद की कब्र पर भी जाकर फूल चढ़ा आते। अखिलेश यादव ने भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। वहां जाने के लिए उनके पास समय नहीं था।
केशव मौर्य ने मुख्तार के जनाजे में उमड़ी भीड़ पर कहा कि मुख्तार अंसारी के जनाजे में आम आदमी की भीड़ नहीं, समाजवादी पार्टी की भीड़ थी। मुझे जानकारी मिली है कि वहां सपा से जुड़े हुए पांच-दस हजार लोग पहुंचे थे। यूपी में अब बाहुबली के बल पर होने वाली राजनीति का अंत हो चुका है।
उन्होंने कहा आगे कहा, जितने आंदोलन मैने किए हैं। उसका एक प्रतिशत भी अखिलेश यादव करते तो उनके खिलाफ बीस-पचास मुकदमे लिखे होते। अखिलेश यादव अपराधियों के केस वापस करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अखिलेश यादव ने दो दिन पहले उसके परिवार से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से मुख्तार की संदिग्ध मौत को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा, मुख्तार अंसाली पहले भी अपनी जान के खतरे को लेकर शिकायत कर चुके हैं। बांदा जेल में जो मुख्तार अंसारी के पास कोई सवाल नहीं है।
Also Read- Uttarakhand News: शूटर अमरजीत सिंह का उत्तराखंड में एनकाउंटर, 16 से ज्यादा केस थे दर्ज