India News UP (इंडिया न्यूज़), Road Accident: यूपी के बलरामपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 10 से ज्यादा लोक बुरी तरह से घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार जरवा पुलिस थाना क्षेत्र में एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर सामने एक पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद यह घटना सामने आई।
बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक एसपी केशव कुमार ने बताया, सोनहटी गांव का एक परिवार अपने परिवार के साथ जा रहा था, तभी ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और जीप पेड़ से टकरा गई। घटना में मेराजुलनिशा (16) और गाड़ी चालक चंदन (24) की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर और जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन लोगों का इलाज जारी है। बाकी जिन दो लोगों की मृत्यु हुई थी उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।
इस घटना के चार दिन पहले भी बहराइच-बलरामपुर नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। इस घटना के संबंध में इलाके के सीओ बृज नंद राय ने कहा था कि हादसा सोमवार रात रचौरा मोड़ के पास हुआ।
Also Read- UP News: सिंगर अंजलि द्विवेदी पर जानलेवा हमला! हाईवे पर कार में मारी टक्कर, जानें खबर