होम / UP Assembly Session: मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा सत्र के दौरान शिवपाल यादव की जमकर की प्रशंसा, 2024 से पहले दिया ये बड़ा ऑफर

UP Assembly Session: मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा सत्र के दौरान शिवपाल यादव की जमकर की प्रशंसा, 2024 से पहले दिया ये बड़ा ऑफर

• LAST UPDATED : August 11, 2023

India news(इंडिया न्यूज़),UP Assembly Session: यूपी की विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंक-झोंक देखने को मिल रही है। एक ओर विपक्षी दल के नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आवारा पशुओं से लेकर महंगाई के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। तो वहीं पलटवार करते हुए जवाब देते समय सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव को तंज कसा है। इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में शिवपाल जी ने सत्ता का पापड़ बेला लेकिन उनके साथ अन्याय हुआ।

यह लोग आपकी कीमत को नहीं समझेंगे- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में शिवपाल यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘आपके प्रति हमारी बहुत सहानुभूति है। आपके साथ अन्याय हुआ है, हम जानते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि ‘यह लोग आपकी कीमत को नहीं समझेंगे और आपके साथ न्याय नहीं करेंगे।’

 सीएम ने शिवपाल यादव को दी नसीहत

विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास पर चर्चा करते हुए साल 2024 में फिर से जनादेश पाने का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहते हुए शिवपाल यादव को नसीहत देते हुए कहा, ‘मैं तो फिर से कहता हूं “चाचू आप अपना रास्ता बदल लो”’। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ‘ये आपके साथ न्याय नहीं करेंगे, जब भी आपका नंबर आता है। आपको काट दिया जाता है। आपके संघर्ष को कोई भी ध्यान में नहीं रखता है।’

सीएम योगी ने इशारों में क्या कहा?

सीएम योगी ने इशारों में करते हुए कहा कि ‘आपको अपने मित्र (ओम प्रकाश राजभर) से कुछ तो सीखना चाहिए।’ जिसके बाद उन्होंने अपनी चर्चा जारी रखी। बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। जिस दौरान राजभर ने अपने बयानों से बीजेपी और सीएम योगी पर तीखे हमले किए थे। वहीं वह एक बार फिर से एनडीए में शामिल हो गए हैं।

ALSO READ: 

UP Assembly Session Live: अखिलेश यादव का सरकार पर तंज, बोले- किसानों की मदद के बिना और कृषि क्षेत्र में सुधार.. 

Fire Robot News: अब आग पर काबू पाना होगा आसान, दिल्ली के बाद नोएडा में भी नजर आएगा Fire robot, जानें क्या है विशेषताएं 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox