India News UP (इंडिया न्यूज), UP Bypoll: लोकसभा चुनाव में बड़े फेर बदल के बाद अब सभी की नज़रें उपचुनावों पर गड़ी हुई हैं। इस बीच उत्तरप्रदेश में विधानसभा उपचुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। इन उपचुनावों को लेकर प्रयागराज में पल्लवी पटेल और ओवैसी के गठबंधन वाले गुट की बैठक हुई है।
बैठक के दौरान लिए गए फैसले से ये एलान किया गया है, की यह गठबंधन उपचुनाव की सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा। AIMIM के मुखिया ओवैसी और अपना दल कमेरावादी की प्रमुख पल्लवी पटेल का गठबंधन पीडीएम यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। अब इस फैसले के बाद सियासती के सभी सूरमाओं ने राजनैतिक समीकरणों को देखने में लग गए है।
पिछले कई चुनावों से ओवैसी की नजर यूपी के मुस्लिम वोटरों पर है। यह भी सच है कि यूपी में मुस्लिम वोट बैंक का बड़ा हिस्सा सपा को जाता है। इसलिए वह बार-बार अखिलेश पर हमला बोलते रहते हैं। वहीं दूसरी ओर दलित और पिछड़े वर्ग के वोटरों को लुभाने की जिम्मेदारी पल्लवी पटेल ने संभाली है। अब देखना यह है कि इससे किसे फायदा या नुकसान हो सकता है।