India News UP (इंडिया न्यूज़),UP: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से बड़ा हादसा सामने आ है। शनिवार, 6 अप्रैल को पांच नबालिग बच्चे सरयू नदी में नहाने गए थे। नहाते समय अधिक गहरे पानी में जाने के कारण उनकी मौत हो गई। नदी के पास मौजूद ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद काफी लोग जमा हो गए। इसकी जानकारी जैसी ही बच्चों के माता पिता को पहुंची, तो वह फूट-फूट कर रोने लगे। इसके बाद तुरंत गोताखोर को फोन करके बुलाया गया। गोताखोर ने दो भाइयों को निकाला जिनकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। यह मामला नगर थाना टिकैत क्षेत्र चिर्रा गांव का है।
Also Read- UP: बेटा फर्जी आयकर अधिकारी, घरवालों ने खुश होकर दिलाई कार
जिन दो बच्चों को गोताखोरों ने निकाला उनका नाम अयान (10 ) और साफेर (12 ) है। उन्हें आनन-फानन में टिकैत नगर के सीएचसी अस्पताल भेजा गया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि दोनों बच्चों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। बच्चों के मौत के बार परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं लापता तीन बच्चों को उत्तर प्रदेश पुलिस और गोताखोर मिलकर पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
Also Read- Google: गूगल चलाने वाला हर शख्स ध्यान दें, अब फ्री में नहीं चला पाएंगे