India News(इंडिया न्यूज़),UP Politics: लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां तेजी से इसकी तैयारी में जुटी हुई है। इस कम्र में उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने सोमवार को शुकतीर्थ बांगर से ग्राम परिक्रमा यात्रा का आरंभ किया। चुनावों में भारी बहुमत के लिए भाजपा ने देश के 2 लाख गांवों तक पहुंचने के लिए ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ का मेगा प्लान बनाया है। अभियान के तहत योगी सरकार के मंत्रियों की पूरी रात गांव में बीती।
कोई पूरी रात जमीन पर सोया तो किसी का भजन गाते हुए वीडियो सामने आया है। योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अमेठी के गौरीगंज स्थित कटरा गांव रहे। जिनकी फोटो खाट पर सोते हुए सामने आई है। वहीं सरकार के मंत्री और यूपी बीजेपी के पूर्व विधायक स्वतंत्र देव सिंह बाराबंकी के दौलतपुर गांव में रहे। वहां उन्होंने रात्रि प्रवास किया। जहां लोगों के बीच भजन गाते हुए नजर आए।
जनपद अमेठी के गौरीगंज स्थित कटरा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी श्रीमती सीतापति जी के आवास पर रात्रि विश्राम।#गाँव_चलो_अभियान#GaonChaloAbhiyaan pic.twitter.com/0q6CULajcY
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) February 12, 2024
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा किसानों के गढ़ माने जाने वाले पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर से 12 फरवरी को इस यात्रा का शुभारंभ हुआ। पार्टी ने इस लॉन्चिंग यानी शुभारंभ कार्यक्रम को भी एलईडी के जरीए देशभर में किसानों को लाइव दिखाने के लिए एक बड़ी योजना बनाई।
ALSO READ:
Gyanvapi Case: व्यासजी तहखाने पर HC में आज अहम सुनवाई, समुदाय विशेष की ये मांग
UP Politics: नरेश टिकैत ने जयंत चौधरी के NDA में शामिल होने पर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा