India News UP (इंडिया न्यूज़), UP: गांव स्थित एक घर में बैंड बज रहा था और लोग डांस कर रहे थे, तभी अचानक बाल संरक्षण विभाग की टीम पहुंच गई। जांच में पता चला कि दूल्हा नाबालिग है। इसके बाद बाल विवाह रोकने के निर्देश दिए गए।
बाल संरक्षण अधिकारी रीना चौहान और काउंसलर सीमा कुशवाह को चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से बाल विवाह की शिकायत मिली। उनकी टीम बिधूना के गांव पहुंची और जांच की तो पता चला कि दूल्हा नाबालिग है।
ये भी पढ़ेंः- Uttarakhand Board Result 2024: इस तारीख को जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
इस घटना के बाद मौजूद रिश्तेदारों को हिदायत दी गई कि शादी से पहले दूल्हे को बालिग होने का सबूत पेश करना होगा। जिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी रीना चौहान ने बताया कि बाल विवाह रुकवा दिया गया है और दूल्हे के माता-पिता को कानूनी कार्रवाई के प्रति सचेत रहने की हिदायत दी गई है।