India News (इंडिया न्यूज़),Unnao News: यूपी के उन्नाव जिले में नगर पालिका के कर्मचारियों ने सब्जी की दुकान लगाकर बैठी एक महिला की सब्जियों को उठाकर गंगा नदी में फेक दिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद ईओ नगर पालिका ने कहा की कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। अगर वे दोषी मिले तो उन पर कार्रवाई होगी। ये घटना गुरुवार शाम की नवीन गंगा पुल की बताई जा रही है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुल पर बने पैदल मार्ग पर एक महिला सब्जी की दुकान लगाकर बैठी हुई है। जिसके साथ उसे छोटे बच्चे भी थे। तभी आचानक वहां कुछ नगर पालिका का कर्मचारी पहुंचे और सब्जी की दुकानें हटाने लगे। इसी बीच एक कर्मचारी ने महिला की कुछ सब्जियां उठाकर पुल के नीचे फेंक दिया और बची सब्जियों को लात मार के बिखेर दिया। इसके अलावा कर्मचारीयों ने दुकानदारों से गाली-गलौज भी की।
थाना प्रभारी गंगघाट आरपी प्रजापति ने बताया कि ये घटना गुरुवार शाम की है। पुल पर अतिक्रमण के कारण जाम लगा गया था जिसे हटाने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी पहुंचे। तभी कुछ कर्मचारियों ने एक महिला की सब्जियां उठाकर पुल के नीचे फेंक दी। इस मामले पर थाना प्रभारी ने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिली तो मुकदमा लिखा जाएगा।
ALSO READ:
Rampur News: आजम खान को बड़ी राहत! MP-MLA कोर्ट ने इस मामले में किया बरी
Gyanvapi: देर रात व्यास जी तहखाने में हुई पूजा, DM की मौजूदगी में भारी पुलिस फोर्स तैनात
Hardoi Accident: कोहरे के चलते रोडवेज और डबल डेकर बस में हुई भीषण टक्कर, एक की मौत, कई घायल