India News(इंडिया न्यूज़),UP News: झाँसी मे फरवरी में शताब्दी बस से चोरी हुए 60 लाख रुपयों में 55 लाख रुपए बरामद करते हुए पुलिस ने एक चोर को पकड़ लिया। जिसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है।
ALSO READ: UP Politics: मंत्री बनते ही बदले ओम प्रकाश राजभर के बोल, कहा- मेरे पास मुख्यमंत्री से कम पावर नहीं
13/14 फरवरी को कानपुर से चलकर झांसी की ओर एक शताब्दी बस आ रही थी। बस जब मोंठ थानान्तर्गत नमो फूड प्लाजा के पास खड़ी थी तभी चोर बस में सफर कर रहे कोरियर कम्पनी के मुनीम का बैग चोरी कर ले गए थे। जिसमें 60 लाख रुपए रखे हुए थे। कोरियर कम्पनी के पाटर्नर ने इसकी शिकायत करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज हाने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरु कर दी। जिसमें सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 55 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पकड़े गए चोर ने पूछतांछ में अपना नाम साबिर पुत्र बाबू खान निवासी खैरवा थाना मनावर जिला धार मध्य प्रदेश है।
पकड़ा गया चोर साबिर काफी शातिर है। झांसी आते समय रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे झांसी मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसे उपचार दिया गया। इसके बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
ALSO READ: UP News: अमरोहा से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे भक्तों की बस में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक