होम / Train Cancelled: यूपी में इन तारीखों पर लंबी दूरी की 28 ट्रेनें रद, कई रूटों में बदलाव

Train Cancelled: यूपी में इन तारीखों पर लंबी दूरी की 28 ट्रेनें रद, कई रूटों में बदलाव

• LAST UPDATED : October 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Train Cancelled: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सुढ़िया मऊ रेलवे स्टेशनों के बीच रेल ट्रैक पर चल रहे कार्य के चलते प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक कार्यों और रेल संरक्षा आयुक्त के देख-रेख के चलते बरेली से होकर गुजरने वाली अप-डाउन 28 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद कर दिया है। ये सभी ट्रेन लंबी दूरी की हैं। सात ट्रेनों का रास्ता भी परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा तीन ट्रेनें देरी से चलाई जाएगी। शुक्रवार को रेलवे की ओर से ट्रेनों के निरस्तीकरण और रास्ता बदलने की अधिकारिक सूचना जारी कर दी गई।

निरस्त ट्रेनें

15211/15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर
04654/04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल सुपरफास्ट 11 से 20 अक्टूबर
15531/15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 22424/22423 गोरखपुर-अमृतसर 15 और 16 अक्टूबर
14010/14009 बापूधाम मोतहारी-आनंद विहार टर्मिनस 14 से 17 अक्टूबर
05734/05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल 14 और 16 अक्टूबर
14673/14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 15 से 25 अक्टूबर
14649 जयनगर-अमृतसर 17 अक्टूबर
14650 अमृतसर-जयनगर 23 अक्टूबर
15273/15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 16 से 20 अक्टूबर
15530/15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 12 से 19 अक्टूबर
15655/15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या 15 और 18 अक्टूबर
12204/12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 18 और 19 अक्टूबर
12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस 18 अक्टूबर
12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 13 अक्टूबर
14604/14603 सहरसा-अमृतसर 18 से 20 अक्टूबर तक निरस्त की गई हैं।

इनके बदले गए रूट

कटिहार से 13 -18 अक्टूबर तक 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
अमृतसर से 14-18 अक्टूबर तक 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी।
मुजफ्फरपुर से 16-18 अक्टूबर तक 12557 मुजफ्फरपुर-आंनद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी से होकर जाएगी।
आंनद विहार टर्मिनस से 16-18 अक्टूबर तक 12558 आंनद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी।
दरभंगा से 7-11 अक्टूबर तक 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जाएगी।
अमृतसर से 6-13 अक्टूबर तक 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी।
जम्मूतवी 7-17 अक्टूबर तक 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर से होकर जाएगी।

देरी से चलाई जाएंगी यह ट्रेनें

हावड़ा से 17 अक्टूबर को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चलेगी।
लालगढ़ से 17 अक्टूबरको चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 1:30 घंटे देरी से चलेगी।
दरभंगा से 14 अक्टूबर को चलने वाली 22551 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 3:15 घंटे देरी से चलेगी।

Also Read: Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में पीड़ितों से मिले डिप्टी CM

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox