India News (इंडिया न्यूज़), Shishant Shukla, Shahjahanpur : स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुर पहुंचे यहां उन्होंने शहीद म्यूजियम में झंडारोहण किया और झंडे को सलामी दी। इस दौरान जितिन प्रसाद ने पीएम मोदी का लाल किले से लाइव प्रसारण भी देखा। जितिन प्रसाद ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी।
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने 8 बजाकर 5 मिनट पर शहीद म्यूजियम पर झंडारोहण किया। इसके बाद जितिन प्रसाद ने झंडे को सलामी दी। झंडारोहण के बाद जितिन प्रसाद ने स्कूली बच्चों, सांसदों, विधायकों और अधिकारियों के साथ पीएम मोदी का लाल किले से लाइव भाषण भी सुना। इस दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश लगातार नए नए आयाम को हासिल कर रहा है। अब उत्तर प्रदेश एक नया उत्तर प्रदेश है। जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश आने वाले समय में भारत का ग्रोथ होगा। उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में और हेल्थ सेक्टर में लगातार ऊंचाई हासिल कर रहा है।
Read more: यूपी के 9 करोड़ लोगों को योगी सरकार देने जा रही आज तोहफा, जानें पूरी डिटेल