Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand News: अध्यापक पर ढाई साल के एक बच्चे को बेरहमी से...

Uttarakhand News: अध्यापक पर ढाई साल के एक बच्चे को बेरहमी से पीटकर घायल करने का आरोप, चेहरे पर मिले सूजन और चोट के निशान

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: देशभर के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों अध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को बेरहमी से पीटने के मामले चर्चा में छाए हुए हैं। अब लक्सर में भी एक ढाई वर्षीय बच्चे को अध्यापक द्वारा बेरहमी से पीटकर घायल करने का आरोप लग रहा है। दरअसल लक्सर क्षेत्र निवासी आबाद अली नामक पीड़ित पिता द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिखित पत्र प्रेषित कर शिकायत की है कि उसके द्वारा अपने ढाई वर्षीय बच्चे को 15 दिनों से लगातार खड़ंजा कुतुबपुर गांव स्थित एक निजी विद्यालय में भेजा जा रहा था।

पिता ने लगई अध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

आरोप लगाया है कि वहाँ एक अध्यापक द्वारा अज्ञात गलती के कारण उसके बच्चे को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया गया। जिस कारण उसके ढाई वर्षीय बच्चों के चेहरे पर मारपीट के निशान और सूजन भी साफ झलक रही है। पिता द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग के साथ इंसाफ की गुहार लगाई गई है।

इसी तरह की एक घटना यूपी में भी हुई 

इसी तरह का एक मामला मुज़फ़्फ़रनगर के एक स्कूल में भी हुआ है। जहां स्कूल में मुस्लिम छात्र को क्लास में 5 पहाड़ा न बता पाने के चलते क्लास के बच्चों से टीचर ने छात्र को पिटवाया। जहाँ ये पूरा वाकिया विडियो की शक्ल में वाईरल हो रहा है और इस मामले ने तेज़ी से राजनैतिक तूल पकड़ लिया है। वही इस मामले में जो टीचर क्लास के बच्चों को मुस्लिम छात्र को पीटने के लिए कह रही है। उनका नाम त्रिप्ता त्यागी है और जो की नेहा पब्लिक स्कूल मुज़फ़्फ़रनगर जहाँ की ये विडियो है, वहाँ की प्रिंसिपल भी है।

ALSO READ: Ghosi Bypoll 2023: ओम प्रकाश राजभार ने सपा नेता अखिलेश यादव पर साधा निशान, कहा- दूल्हे के साथ बाराती भी तो अच्छे होने चाहिए

National Sports Day: खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रीय खेल दिवस का शुभरंभ करने पहुचें सीएम धामी, धामी सरकार ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular