Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand: उत्तराखंड के कई IAS और PCS ऑफिसर्स का ट्रांसफर, जाने किसको...

Uttarakhand: उत्तराखंड के कई IAS और PCS ऑफिसर्स का ट्रांसफर, जाने किसको कहां भेजा

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: उत्तराखंड कीधामी सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेर बदल किए है। धामी सरकार ने एक बार फिर आईएएस और पीसीएस ऑफिसर्स का ट्रांसफर किया हैं। बीति देर रात जारी किए गए आदेश के आनुसार चार वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर और छ पीसीएस अधिकारी और एक सचिवालय सेवा के अधिकारी समेत 11 अफसरों को तबादला किया गया है।

इनको दी गई राजस्व की जिम्मेदार

प्रदेश सरकार की ओर जिन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है उनमें अपर मुख्य सचिव आईएएस आनंद बर्धन को वर्तमान दायित्व के साथ अपर मुख्य सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता इसके अलावा रमेश कुमार सुधांशु को वर्तमान के साथ प्रमुख सचिव सीएम, राजस्व की जिम्मेदारी दी गई।

वहीं मंत्री परिषद (गोपन) उच्च शिक्षा, शैलेष बगौली को सचिव मुख्यमंत्री, कार्मिक एवं सतर्कता, सूचना प्रद्यौगिकी तथा विज्ञान प्रद्यौगिकी, सूचना सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता से बदलकर गृह एवं कारागा जोड़ा के साथ जोडा गया। कुर्वे सचिन शरदचन्द्रा से सचिव-राजस्व हटा दिया गया है। वेटिंग में चल रहे सचिवालय सेवा के महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव आपदा प्रबंधन नियुक्त किया गया है।

ALSO READ: 

UP Crime: दोस्त से बात करना लड़की को पड़ा महंगा, बाप और चाचा ने दी खौफनाक सजा! 

एक्टर Mithun Chakraborty अचानक अस्पताल में भर्ती, जानिए मिथुन को क्या हुआ?

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular