होम / Mussoorie में मोबाइल उपभोक्ता हुए परेशान, इस कारण हुई सर्विस बाधित

Mussoorie में मोबाइल उपभोक्ता हुए परेशान, इस कारण हुई सर्विस बाधित

• LAST UPDATED : October 17, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),Mussoorie News: पहाड़ों की रानी मसूरी की माल रोड को सुंदर और व्यवस्थित किया जाने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। जिसको लेकर हाल में ही 7 करोड़ की लागत से माल रोड के पुनर्निर्माण और सौदर्यकरण का काम किया जा रहा है। माल रोड में सड़क के ऊपर तारों के जालों को हटाने के लिए लगातार कवायत की जा रही है। पिछले दिनों माल रोड के कई हिस्सों से तारों को हटाया गया। वहीं मंगलवार को एक बार फिर प्रशासन ने मसूरी के झूलाघर से पिक्चर पैलेस चौक तक माल रोड की सड़क के ऊपर तारों के जालों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।

तारों के जालौ को हटाने का किया जा रहा कार्य

जिससे मसूरी में एयरटेल बीएसएनएल व अन्य मोबाइल सर्विसेज बाधित हो गई। जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मसूरी माल रोड को तार मुक्त किया जाना है। ऐसे में पूर्व में अभियान चलाकर मसूरी माल रोड में से कई जगह से तार को हटाया गया था। झूलाघर से लेकर पिक्चर पौलेस चौक तक तारों के जालौ को हटाने का काम किया जा रहा है।

कितने दिन तक चलेगा अभियान?  

उन्होंने कहा कि इस पूरे अभियान में नगर पालिका परिषद जिला प्रशासन और अन्य विभाग के कर्मचारी सम्मिलित है। जिनके माध्यम से तारों को हटाया गया। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह से लगातार जिला प्रशासन मोबाइल, बीएसएनलकेबल और केबल ऑपरेटर से आग्रह कर रहा था कि वह अपने तारों को माल रोड की सड़क से ऊपर से हटा ले परंतु उनके द्वारा हटाया नहीं किया गया था। जिसके बाद तारों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक तार पूरी तरीके से माल रोड की सड़क के ऊपर तारों को पूरी तरीके से नहीं हटाया जाता तब तक अभियान चलाया जाएगा।

मोबाइल ऑपरेटरों को करना पड़ रहा है भारी नुकसान का सामना

मोबाइल ऑपरेटर विनोद रावत ने कहा कि प्रशासन और सरकार द्वारा माल रोड के सौंदर्य करण और सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर कार्य किया गया है। वही मोबाइल ऑपरेटर की तारों को डालने के लिए अडरग्राउंड पाइप डाले गए परन्तु पाइप डालते समय तारों की क्रॉसिंग नही बनाई गई। जिससे उनको लोगो को कनेक्षन देने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा तारों को हटाने की कार्रवाई के कारण उपभोक्ता भुगत रहे हैं। वहीं मोबाइल ऑपरेटरों को भी काफी नुकसान हो रहा है।

ये भी पढ़ें:- 

Varanasi में सोने की दुकानों में IT का छापा, कारोबारियों में हड़कंप 

Nithari Kand में हाईकोर्ट के फैसले से पीड़ितों के परिजन मायूस, CBI पर लगाएं ये आरोप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox