India News (इंडिया न्यूज़),Roorkee News: रुड़की के आदर्शनगर स्थित श्री गार्डन में भारतीय ब्राह्मण समाज के द्वारा आज ब्राह्मण प्रतिभा तथा मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने मुख्य अतिथि मदन कौशिक का फूल मालाओं व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस दौरान कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में सर्वश्रेष्ठ अंकों को प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ वर्ष 2023 में पीएचडी उपाधि प्राप्त प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया और 70 वर्ष से अधिक आयु के ब्राह्मण समाज के बुजुर्ग व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय ब्राह्मण समाज के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करके क्षेत्र की ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है जिससे छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है और उनमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य यही रहता है कि समाज के लोग एकजुट होकर एक मंच पर आए और समाज के वरिष्ठ लोगों को भी सम्मानित किया गया है जो हमेशा समाज के लिए कार्य करते हैं और समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपना सहयोग करते हैं। वहीं मुख्य अतिथि मदन कौशिक ने समाज के वरिष्ठ नागरिकों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया साथ ही साथ छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।