India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Breaking: उत्तराखंड के केदारनाथ और यमनोत्री धाम के यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े और खच्चर अब गर्म पानी पिएंगे साथ ही साथ रात्रि विश्राम भी करेंगे। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड सरकार ने घोड़ों और खच्चरों की सुविधाओं के लिए अपनी सहमति दे दी है। चारधाम यात्रा मार्ग में व्याप्त अव्यवस्था और घोड़ों-खच्चरों की मौत के मामले में दायर जनहित याचिकाओं पर कल मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने सुनवाई की।
Dehradun, Uttarakhand | Horses and mules plying on the Yatra route of Kedarnath and Yamnotri Dham will now drink hot water and also take rest at night. On the orders of the Nainital High Court, the Uttarakhand government has given its consent for the facilities for horses and… pic.twitter.com/ipyv2So5CP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 11, 2023
ALSO READ: