India News (इंडिया न्यूज़),Rapid Raid In City Area Against Polythene: लक्सर नगर क्षेत्र में निकाय अथवा नगर पालिका परिषद विभाग को लगातार प्रशासन द्वारा प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक बैग यानी पॉलिथीन इस्तेमाल की शिकायतों का संज्ञान लेकर आज दोपहर करीब 3 बजे ताबड़तोड़ छापेमारी कार्यवाही को अंजाम दे दिया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारी के अलावा पुलिस बल को भी मौके पर मौजूद रखा गया। वंही नगर पालिका परिषद विभाग द्वारा की गई।
इस कार्यवाही के बाद व्यापारियों में भी विरोध और हड़कंप की स्थिति देखी गई। मगर इस दौरान नगर क्षेत्र में लगातार प्लास्टिक इस्तेमाल की शिकायतों का हवाला देकर जैसे ही नगर पालिका परिषद विभाग द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कईं व्यापारियों द्वारा इसका कड़ा विरोध भी सामने आ गया।
बताते चलें कि तहसील व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल गुप्ता के मुताबिक बिना उद्घोषणा के ही नगर पालिका परिषद द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। वहीं दूसरी ओर व्यापारी नेता राजेश गुप्ता के मुताबिक व्यापारियों पर कार्यवाही की अपेक्षा प्रशासन को प्लास्टिक बनाने वाली कंपनियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए।
ALSO READ: Atiq-Ashraf Murder: अतीक- अशरफ की हत्या के आरोपियों पर नहीं तय हो सका आरोप
CM योगी बोले- दुनिया में सनातन धर्म ही एकमात्र धर्म, बाकी सब संप्रदाय