India News UP (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Sanskrit Board Result 2024: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद (Uttarakhand Sanskrit Board Result 2024) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने प्रतिशत के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ukssp.org पर जा सकते हैं।
10वीं कक्षा के उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.22 प्रतिशत था। उत्तरकाशी के राहुल व्यास ने 88 प्रतिशत के साथ टॉप किया है, जबकि श्रीनगर के सक्षम प्रसाद 87 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। 85 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे हलद्वानी के जगदीश चंद्र तिवारी।
ये भी पढ़ें:- UP: घोड़ी चढ़ने वाला था दूल्हा, अचानक हार्ट अटैक पड़ने से मौत
12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों का रिजल्ट 95.52 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में पौड़ी के आयुष मंमगई पहले स्थान पर रहे, उन्हें 91 फीसदी अंक मिले। दूसरे स्थान पर देहरादून के दो छात्र रिंकी बरिहा और दीक्षांत डंगवाल रहे, दोनों को 90.04 प्रतिशत अंक मिले। 89 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर दो छात्र हैं, ऋषिकेश के नीरज बिजल्वाण और देहरादून के दिशू, जिन्हें 89 प्रतिशत अंक मिले हैं।
ये भी पढ़ें:- UP School Timing: यूपी में भीषण गर्मी से बच्चों को मिली एक दिन की राहत, इस वक्त होगी स्कूल की छुट्टी