Wednesday, May 8, 2024
HomeKaam Ki BaatUP School Timing: यूपी में भीषण गर्मी से बच्चों को मिली एक...

UP School Timing: यूपी में भीषण गर्मी से बच्चों को मिली एक दिन की राहत, इस वक्त होगी स्कूल की छुट्टी

UP School Timing: यूपी में भीषण गर्मी से बच्चों को मिली एक दिन की राहत, इस वक्त होगी स्कूल की छुट्टी

- Advertisement -

India News UP(इंडिया न्यूज़), UP School Timing: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए स्कूलों का समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 27 और 28 अप्रैल को पहली से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से 11.30 तक संचालित होंगे। वहीं 28 अप्रैल को रविवार है। आदेश में आगे कहा गया है कि 29 अप्रैल से सभी स्कूलों का समय पहले के समय के अनुसार, सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। कहा जा रहा है प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट है, इसलिए शिक्षा विभाग ने दो दिनों के लिए  स्कूल के समय सीमा घटा दिया है।

ये भी पढ़ें:- Seema Haider की बढ़ने वाली है मुश्किलें, 10 जून को सबूतों के साथ भारत आ रहा है पति

समय डेढ़ घंटा कम हो गया

प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल टाइमिंग में डेढ़ घंटे की बदलाव की गई है। सरकार की ओर से दो दिन पहले स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर जारी आदेश के बाद शुक्रवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में प्रदेश के सभी स्कूलों को कहा गया है कि शनिवार सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक स्कूल संचालित होंगे।

ये भी पढ़ें:- UP Crime: दरिंदो ने काटा मासूम का प्राइवेट पार्ट, कोल्ड्रिंंक के बहाने ले गए थे बाहर

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular