India News (इंडिया न्यूज़) Viral Khabar: आज के समय में बच्चो के दिमाग पर पढ़ाई को लेकर काफी दबाव बना हुआ है। सभी को नंबर में फर्स्ट आना है। इसके लिए आज कल के बच्चे किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। इस ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है। जहा लड़की ने परीक्ष में तैयारी अच्छी हो इसके लिए उसने अनोखा कदम उठा लिया।
दरअसल, यह मामला लखनऊ का है। जहाँ 10वीं कक्षा की छात्रा ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर आए इसके लिए दिन- रात मेहनत किया। घर वालों को लगा वो पढ़ाई अच्छा करना चाहती है। इसलिय ऐसा कर रही है लेकिन जागने के लिए वो लड़की नींद रोधक दवा का इस्तेमाल करती थी। ये बात का खुलासा तब हुआ जब उसकी तबियत ख़राब हो गई और वो बेहोश हो गई।
छात्रा की नसों में खून का थक्का जमने के कारण सूजन होने के बाद उसके मस्तिष्क की सर्जरी की गई। लड़की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए नींद रोधी गोलियों के साथ-साथ जागते रहने के लिए कॉफी भी पी रही थी।
उसका इलाज करने वाले न्यूरोसर्जन ने कहा कि इन दवाओं के खतरनाक दुष्प्रभाव हो सकते हैं, खासकर अगर इन्हें कैफीन की अधिक मात्रा के साथ लिया जाए जैसा कि उनके मामले में हुआ था। अगर आपके घर के बच्चों को भी नींद नही आती और वो पढ़ते रहते है तो आप इस बात का विशेष ध्यान रखें।
ALSO READ –