India News(इंडिया न्यूज़),UP Crime: यूपी के गोंडा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को ट्रिपल तलाक (Triple talaq) और हलाला के लिए मजूबर किया गया। इस मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोप ये है कि महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। जिसके बाद उसे देवर के साथ हलाला के लिए मजबूर किया गया।
साथ ही साथ महिला के पति, ससुर और सास सहित अन्य आरोपियों पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप है। एजेंसी के अनुसार, पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके ससुराल वालों ने उसे जान से मारने का प्रयास किया। इस पूरा मामले को लेकर एक हफ्ते पहले केस दर्ज किया गया था, लेकिन पूरा मामला गुरुवार के दिन सुर्खियों में आया।
ये भी पढ़ें:- UP News: मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने किया प्रदर्शन, यूनिवर्सिटी पर लगाया ये आरोप
इस पूरे मामले की शिकायत महिला ने खोड़ारे थाने में की थी, जिसमें उसने बताया कि उनकी शादी 25 सितंबर 2023 को हुई थी। जब वे अपने ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि उसके मिया पहले से ही शादीशुदा है और 5 बच्चों के पिता है। सब जनाने के बाद भी वे उनके साथ रहने लगी। शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि निकाह के बाद ससुराल वाले उससे बाइक और 1 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। जब मांग पूरी न हुई तो प्रताड़ित करने लगे।
पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति, देवर, ससुर व अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Kanpur News: BJP नेता के ऑफिस में कांग्रेसी की दबंगई, रिवॉल्वर दिखाकर किया गाली-गलौज, जानें पूरा मामला