India News (इंडिया न्यूज), Noida News : नोएडा पुलिस ने स्पेनिश क्राईम ड्रामा ‘मनी हाइस्ट’ वेब सीरीज देखकर ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने नाम भी ‘मनी हाइस्ट’ वेब सीरीज के किरदारों के तौर पर रखे हुए थे।
गैंग के दो लोगों को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी रितेश चतुर्वेदी और ऋषभ जैन को गिरफ्तार किया है। दोनों ने थाना फेस टू इलाके के औद्योगिक क्षेत्र मे स्थित रोलेक्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के खाते मे सेंधमारी की थी।
आरोपियों ने बैंक खाते से अटैच सिम को बंद करा कर। VPN के माध्यम से ईमेल हैक करके खाते से एक करोड़ रूपये अलग अलग बैंक खातों मे ट्रांसफर कर लिए। आरोपी अभी तक सैकड़ो लोगों से करीब 8 करोड़ की ठगी कर चुके हैं।
प्रभारी साइबर क्राइम थाना की रीता यादव ने कहा कि गैंग का सरगना ऋषभ जैन ने वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ के सबसे बड़े किरदार प्रो वास्तविक नाम रखा हुआ था। जबकि ऋषभ जैन ने खुद का नाम रियो रखा था। आरोपी 15 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुपों में ‘मनी हाइस्ट’ वेब सीरीज के किरदारों के नाम जुड़े थे। आरोपियों के पास से एक कार, लेपटॉप, 11 मोबाइल, 23 डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं।