होम / UP Crime: जन सेवा केंद्र को बदमाशों ने बनाया निशाना, संचालक के तमंचे पर बंदुक रख कर की 27 हजार की लूट     

UP Crime: जन सेवा केंद्र को बदमाशों ने बनाया निशाना, संचालक के तमंचे पर बंदुक रख कर की 27 हजार की लूट     

• LAST UPDATED : September 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Public Service Center Targeted By Miscreants: पीलीभीत के बरेली नेशनल हाईवे पर स्थित एक जन सेवा केंद्र को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया है। जहां बदमाशों ने केंद्र संचालक से तमंचे के बल पर 27000 की लूट की। इसके बाद मौके पर मौजुद संचालक की पत्नी पर भी तमंचा रख दिया और उसके सोने चांदी के जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए। वहीं पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

जान से मारने की दी थी धमकी

दरअसल पीलीभीत के पीलीभीत बरेली नेशनल हाईवे पर स्थित के गांव बालपुर पट्टी का रहने वाला मोहन स्वरूप गांव से ही कुछ दूरी पर अपना जन सेवा केंद्र चलाता है। आरोप है कि दोपहर 3:00 बजे बाइक सवार पांच बदमाश उसकी दुकान पर आए जिनमें से तीन बदमाश उसकी दुकान के अंदर घुस आए और उससे पैसे निकालने की जानकारी ली। बातचीत करते-करते एक बदमाश ने अपने बैग से तमंचा निकाल और उसकी जान से मारने की धमकी देते हुए सारा कैश निकाल कर देने को कहा।

27 हजार और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हुए आरोपी

पीड़ित मोहन स्वरूप ने जब शोर मचाना शुरू किया तो बाहर खड़े दो बदमाश अंदर घुस आए और पीड़ित की पत्नी और छोटी बच्ची पर तमंचा तान दिया। जिसके बाद बदमाश 27000 की नगदी और पत्नी के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

आरोप है कि स्थानीय पुलिस कई घंटे तक मामले को छुपाती रही लेकिन जब उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो वह स्थानीय पुलिस से पहले ही घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाने लगे। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

ALSO READ: अंबेडकर नगर छेड़छाड़ मामला: पुलिस और तीन गिरफ्तार आरोपियों के बीच हुई झड़प, दो के पैर में लगी गोली

Uttarakhand News: PM मोदी के जन्मदिन पर सितारगंज में शुरू हुआ आयुष्मान भव: कैंपेन, 35 करोड़ लोगों को होगा फायदा, जानें पूरी खबर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox