Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंड2000 Rs Notes Exchange: बैंकों में नहीं दिखी भीड़, पहले दिन 2...

2000 Rs Notes Exchange: बैंकों में नहीं दिखी भीड़, पहले दिन 2 हजार के नोट बदलने पहुंचे कम ही लोग

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), 2000 Rs Notes Exchange: शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद 2 हजार रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की गई। जिसके बाद आज यानी 23 मई से बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में भी लोग 2 हजार के नोट जमा कराने बैंक पहुंचे। लेकिन इस दौरान बैंकों में भीड़ न के बराबर थी।

इस बार लोगों ने नहीं दिखी लोगों में हड़बड़ी

बैंक में पैसा बदलनें के लिए भीड़ न होनें पर  बैंक अधिकारियों ने कहा कि इस बार नोट बदलने के लिए अधिक टाइम मिलने के कारण लोगों में कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई हैं। यही कारण है कि पहले दिन कुछ ही ग्राहक नोट बदलने बैंक पहुंचे।

30 सितंबर 2023 तक चलेगी नोट बदलने की प्रक्रिया

बताते चलें कि इस बार एक बार में ज्यादा से ज्यादा 20 हजार तक ही बदले जा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया आज यानी 23 मई से शुरू हुई है।  जो कि 30 सितंबर 2023 तक चलेगी।

ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: कांग्रेस नेता का चंपावत दौरा, प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल शाह ने कहा- अनुसूचित व दलित वर्ग…

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular