Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशविस्थापित हिंदू परिवारों को योगी ने दी सौगात, खेती की जमीन सहित...

विस्थापित हिंदू परिवारों को योगी ने दी सौगात, खेती की जमीन सहित मिला घर 63 Bengali Hindu Families get Rehabilitation

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

63 Bengali Hindu Families get Rehabilitation : पूर्वी पाकिस्तान से आए हिंदू बंगाली परिवारों के लोगों को पुनर्वास योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौगात दी है। इन परिवारों को योगी सरकार द्वारा दो एकड़ कृषि भूमि का पट्टा और 200 मीटर का आवासीय पट्टा के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जा रहा है। इन्हें शासन की अन्य सभी योजनाओं से भी आच्छादित किया जाएगा। लोकभवन में हुए  कार्यक्रम में सीएम योगी ने इन परिवारों को पुनर्वास प्रमाण पत्र सौंपा।

हस्तिनापुर में किया गया था पुनर्वासित (63 Bengali Hindu Families get Rehabilitation)

1970 में बांग्लादेश से आये विस्थापित 407 हिन्दू परिवारों में से 332 को देश के अलग अलग हिस्सों में रखा गया था। मदन सूत मिल्स हस्तिनापुर में इन्हें पुनर्वासित किया गया था लेकिन 1984 में मिल्स बंद होने के कारण ये लोग सब बेसहारा हो गए थे। किसी सरकार ने इनकी सुध नहीं ली। 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार बनी तो प्रक्रिया शुरु की गई। सीएम योगी ने कहा कि वर्षों से किसी सरकार ने विस्थापित इन हिंदू परिवारों का दर्द नहीं समझा।

(63 Bengali Hindu Families get Rehabilitation)

Also Read : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डीडीएमए की बैठक कल, मास्क अनिवार्य करने का हो सकता है फैसला DDMA Meeting Amidst Increasing Cases of Corona

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular