होम / UP News: बेकाबू टैंकर पलटा! तेल लूटने की मची होड़

UP News: बेकाबू टैंकर पलटा! तेल लूटने की मची होड़

• LAST UPDATED : March 27, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: यूपी के सहारनपुर जिले में हवाई जहाज का तेल लेकर जा रहा टैंकर पलट गया है। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में तेल भरकर ले जाने की रेस शुरू हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। ये टैंकर जो हादसे का शिकार हुआ लखनऊ से वाराणसी जा रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

ऐसे हुआ हादसा

हादसे का शिकार हुआ ये टैंकर लखनऊ से वाराणसी की ओर जा रहा था। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। सूचना के अनुसार, हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर संख्या HR 55AP7411 लखनऊ से हवाई जहाज का तेल लेकर बनारस की ओऱ जा रहा था। जैसे ही टैंकर लखनऊ से वाराणसी हाइवे पर पहुंचा तो अलीगंज बस स्टॉप के पास  अनियंत्रित हो गया और पलट गया। टैंकर पलटते ही वहां अफरा तफरी मच गई।

तेल लूटने के लिए मची होड़

टैंकर पलटने के बाद आसपास के लोगों में हवाई जहाज का तेल लूटने की होड़ मच गई। कुछ ने बैरल भरे, कुछ ने गैलन तेल लिया। इस बारे में एक वीडियो भी आया था। पूरा मामला बंधुआ कला थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार का है।

मौके पर पहुंची पुलिस

इस टैंकर को जिला आजमगढ़ निवासी नीरज पुत्र जयराम चला रहा था। इस घटना में नीरज घायल हो गये। राहगीरों में से एक ने इस समस्या को देखा तो तुरंत घटनास्थल पर गया और पुलिस को बुलाया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और स्थिति की जांच की। इस बीच मौके पर मौजूद अलीगंज थानाध्यक्ष ने तुरंत घायल टैंकर चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

ALSO READ: Varun Gandhi: वरुण गांधी को टिकट न मिलने पर BJP क्या बोली, जानिए

Bulandshahr News: मोबाइल में गंदी फिल्में दिखाकर छात्राओं से यौन शोषण करता था प्रिंसिपल, हुआ अरेस्ट

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox