India News (इंडिया न्यूज़)UP,UP MLC Election 2024 News: यूपी के विधान परिषद् में 13 सीटों पर चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है। सुभासपा के इस कदम के बाद से एमएलसी चुनाव और भी जिज्ञासु नजर आ रहा है।
भाजपा ने बीते दिनों 7 उम्मीदवारों का एलान किया था और समाजवादी पार्टी ने तीन। इसके साथ ही रालोद, अपना दल ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अब कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है। अब तक यहीं माना जा रहा है कि चुनाव निर्विरोध हो सकता है। यदि बीजेपी या उसके समर्थित दलों ने एक और उम्मीदवार का घोषणा नहीं की तो मतदान की स्थिति नहीं आएगी।
एमएलसी की एक सीट के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। मऊ के रहने वाले 50 साल के अक्षय लाल राजभर सुभासपा से एमएलसी उम्मीदवार का नाम का ऐलान किया है।
ALSO READ: Paper Leak Case: सिपाही भर्ती परीक्षा को Online करने पर विचार, इन ऑप्शन पर हो रही चर्चा
UP News: यूपी में घूम रही है कनकटवा महिला! किरायेदार के कान काट गटक गई महिला