Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsAbbas Ansari latest news : अवैध विदेशी असलहे खरीदने पर अब्बास अंसारी...

Abbas Ansari latest news : अवैध विदेशी असलहे खरीदने पर अब्बास अंसारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Abbas Ansari latest news लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने सुभासपा के मऊ से विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari latest news) के खिलाफ अनुपूरक आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

  • कोर्ट में सौंपी दस्तावेज
  • आरोप पत्र में लेन – देन की पूरी जानकारी
  • 2020 में दाखिल की थी आरोप पत्र

कोर्ट में सौंपी दस्तावेज

यूपी एसटीएफ ने सुभासपा के मऊ से विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ अवैध विदेशी असलहे खरीदने पर अनुपूरक आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। बता दे, यूपी एसटीएफ जल्द दिल्ली पुलिस, कस्टम और राइफल एसोसिएशन के मूल दस्तावेज को कोर्ट में सौंपी।

आरोप पत्र में लेन – देन की पूरी जानकारी

दरअसल, गैरकानूनी तरीके से शस्त्र लाइसेंस हासिल कर आठ प्रतिबंधित बोर के विदेशी असलहे खरीदने में यूपी एसटीएफ ने सुभासपा के मऊ से विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ अनुपूरक आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

इसमें अवैध तरीके से लाइसेंस हासिल करने, विदेशी असलहे देश में लाने और बिना अनुमति लाइसेंस पर आठवां शस्त्र लाकर चड़वाने के आरोपों की पुष्टि की गई है ।

2020 में दाखिल की थी आरोप पत्र

राजधानी की एमपी एमएलए कोर्ट में एसटीएफ ने आरोप पत्र के साथ दिल्ली पुलिस, लखनऊ पुलिस, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की कस्टम विंग और यूपी राइफल एसोसिएशन के मूल दस्तावेज भी सौंपे हैं।

यूपी एसटीएफ ने इसी मामले में अब्बास के खिलाफ दिसंबर 2020 में आरोप पत्र दाखिल किया था।

Also Read – शहरी इलाकों के बाद अब ग्रामीण इलाको में भी चल रहा धर्मांतरण का खेल, वीडियो वायरल

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular